दोस्तों इस वर्ष की ये आखरी पोस्ट ... आप सभी को नव वर्ष मंगलमय हो ... सबको अपार खुशियाँ मिलें ... करोना से निजात मिले, आशाएं बनी रहे ...
न लौटेंगे पल, चल ये मस्ती लुटाएँ.
नए वर्ष की ढेर शुभ-कामनाएँ.
गुजरता हुआ पल न लौटेगा फिर से,
यही एक पल है इसे ही मनाएँ.
क़सम पहले दिन के प्रथम लम्हे की है,
वज़न दस किलो हो सके तो घटाएँ.
कई वादे ख़ुद से करेंगे अभी तो,
नया साल है तो नए गुल खिलाएँ.
हमें जनवरी लौटने अब न देगी,
दिसंबर को टाटा चलो कह तो आएँ.
अभी तो ठिठुरने का मौसम है कुछ दिन,
खिली धूप को हम चलो गुनगुनाएँ.