धाड़ धाड़ चोट मारते लम्हे ... सर फट भी जाये तो क्या निकलेगा
... यादों का मवाद ... जंगली गुलाब का कीचड़ ... समय की टिकटिक एक दुसरे से जुड़ी क्यों है ...
एक पल, यादों के ढेर दूसरे पल को सौंपे, इससे पहले सन्नाटे का पल क्यों नहीं आता
...
फंस के रह गया है ऊँगली से उधड़ा सिरा
जंगली गुलाब के काँटों में
तुझसे दूर जाने की कोशिश में
खिंच रही है उम्र धागा धागा
xxxx
जैसे बची रहती है आंसू की बूँद पलकों के पीछे
खुशी का आखरी लम्हा भी छुपा लिया
आसमानी चुन्नी का अटकना तो याद है ...
जंगली गुलाब की चुभन
रह रह के उठती है उस रोज से
xxxx
मुसलसल चलने का दावा
पर कौन चल सका अब तक फुरसत के चार कदम
धूल उड़ाते पाँव
गुबार के पीछे जागता शहर
पेड़ों के इर्द-गिर्द बिखरे यादों के लम्हे
मुसाफिर तो कब के चले गए
खिल रहा है जंगली गुलाब का झाड़
किसी के इन्तार में
xxxx
कुछ मुरीदों के ढेर, मन्नतों के धागे ...
दुआ में उठते हाथों के बीच
मुहब्बत की कब्र से उठता जंगली गुलाब की अगरबत्ती का धुंवा
इस खुशबू की हद मेरे प्रेम जितनी तो होगी ना ...?