दोस्तों नव वर्ष की पूर्व-संध्या पे आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं ... नव वर्ष सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि ले के आए ... सब को बहुत बहुत मंगल-कामनाएं ...
नए साल
में नए गुल
खिलें, नई हो महक नया रंग हो
यूं
ही
खिल
रही
हो
ये
चांदनी
यूं
ही
हर फिज़ां में
उमंग
हो
तेरी
सादगी
मेरी
ज़िंदगी, तेरी तिश्नगी मेरी बंदगी
मेरे
हम
सफ़र
मेरे
हमनवा, मैं चलूं जो तू मेरे संग हो
जो तेरे करम की ही बात हो, न मैं ख़ास हूँ न वो ख़ास हो
तेरे
हुस्न
पर
हैं
सभी
फिदा, तेरे नूर में वो तरंग हो
न
तो
नफ़रतों
की
बिसात
हो, न तो मज़हबों की ही बात हो
न
उदास
कोई
भी
रात
हो, न चमन में कोई भी जंग हो
कहीं
खो
न
जाऊं
शहर
में
मैं, मेरे हक़ में कोई दुआ करे
ना तो रास्ते मेरे गाँव के , मेरे घर की राह न तंग हो