स्वप्न मेरे: दिसंबर 2013

रविवार, 29 दिसंबर 2013

ये कोशिश है परों को चाँद के फिर से कुतरने की ...

सभी मित्रों को नव वर्ष की मंगल कामनाएँ ... सन २०१४ आपके जीवन में सुख, शान्ति और नित नई खुशियाँ ले के आए ...

खबर है आसमां पे कुछ सितारों के उभरने की
ये कोशिश है परों को चाँद के फिर से कुतरने की

जहाँ से लौटना मुमकिन नहीं होता है जीवन में
ज़रूरी तो नहीं उस राह पे तन्हा गुज़रने की

किसी के दिल में क्या है ये किसी को क्या पता होगा
चलो कोशिश करें इस बज़्म में सजने सँवरने की

सफर तय करके अब तो आ गई कश्ती किनारे पर
करें अब बात क्या सागर के सीने में उतरने की

अगर मिलना वही है जो लिखा है इस मुकद्दर में
ज़रूरत क्या है फिर जीने की खातिर काम करने की

अकेले भी उतर सकते हो पर अच्छा यही होगा
सहारा हो जो तिनके का तो कोशिश हो उतरने की 

गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

धर्म के ही नाम पे लड़वा दिया ...

पाठशाला थी जहाँ तुड़वा दिया
और इक ठेका नया खुलवा दिया

खुदकशी का नाम दे के क़त्ल को
पंचनामा लाश का करवा दिया

देश का क़ानून इनकी जेब में
दिन दहाड़े घर से ही उठवा दिया

लूट के अस्मत किसी मज़लूम की
रात को फिर चौंक पे फिकवा दिया

उनके कूँए में जो डाली बाल्टी
सामने सबके उसे ठुकवा दिया

चंद सिक्के दे दिए ख़ैरात में
खेत अपने नाम पे लिखवा लिया

उम्र भर के पाप धोने के लिए
एक प्याऊ चौंक पे बनवा दिया

धर्म जो कहता रहा मिल के रहो
धर्म के ही नाम पे लड़वा दिया

मंगलवार, 10 दिसंबर 2013

हज़ारों चलेंगे जहाँ तुम चलोगे ...

उठो धार के साथ कब तक बहोगे
अभी जो न उठ पाए फिर कब उठोगे

उठो ये लड़ाई तो लड़नी है तुमको
कमर टूट जाएगी कब तक झुकोगे

ये ज़ुल्मों सितम यूँ ही चलता रहेगा
जो सहते रहे तो फिर सहते रहोगे

ये दुनिया का दस्तूर है याद रखना
दबाती है दुनिया के जब तक दबोगे

उठो आँख में आँख डालो सभी के
बनाती है दुनिया जो पागल बनोगे

ये गिद्धों की नगरी है सब हैं शिकारी
मिलेगा न पानी न जब तक लड़ोगे

रिवाजों की चादर से बाहर तो निकलो
हज़ारों चलेंगे जहाँ तुम चलोगे
  

गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

जीतना हारना नहीं होता ...

प्यार बस चाहना नहीं होता
रात भर जागना नहीं होता

है तभी तक ख़ुशी ख़ुशी जब तक
दर्द से सामना नहीं होता

वक़्त लिखता है ज़िस्म पे किस्से
उम्र भर भागना नहीं होता

है तभी तक शिखर शिखर जब तक
पांव से नापना नहीं होता

झूठ अपना नहीं सका अब तक
सत्य को मानना नहीं होता

जीत हो या शिकस्त जीवन में
डर के मुंह ढांपना नहीं होता

जिंदगी भर का साथ है जीवन
जीतना हारना नहीं होता