स्वप्न मेरे: फ़रवरी 2025

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

लाइफ़ लाइन …

आज के ख़ास दिन की, हमारी Life Line के जनम-दिवस की, हमारे खिलते हुए जंगली गुलाब को बहुत बहुत शुभकामनाएँ … उनके नाम …
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

तू भले ही पार पचास है,मेरी चाय की तू मिठास है
जो बुझी नहीं है अभी तलक, तू वो तिशनगी तो वो प्यास है
तू है मेरे इश्क़ का तर्जुमा, तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया

मुझे जुगनुओं की तलाश थी, ये चराग़ तूने जला दिया
मेरे साथ साथ रही सदा, मुझे ज़िंदगी से मिला दिया
मेरे हम-सफ़र मेरी हम-नवा, तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया

ये हसीन पल की जो रात है, तेरे मेरे बीच की बात है
तुझे क्या बताऊँ में दिल-रुबा, यही ज़िंदगी की हयात है
ये सफ़र जो साथ है तय किया,तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
#जंगली_गुलाब 

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

हमको अपनों ने मिल के लूटा है ...

बाद मुद्दत वो हमसे रूठा है.
दिल किसी बात पर तो टूटा है.

मन्नतें हो रहीं है सब पूरी,
कैसे कह दूँ शजर ये झूठा है.

छोड़ आये उसी मोहल्ले को,
जिस जगह वक़्त हमसे छूटा है.

कुछ हकीकत चुभी है पैरों में,
काँच का ख्व़ाब है जो टूटा है.

मैं उधर तुम इधर चली आईं,
चश्म-दीदी गवाह बूटा है.

याद के ढेर हैं जहाँ बिखरे,
वो ठिकाना ही अपना कूचा है.

दुश्मनों का इलाज था लेकिन,
हमको अपनों ने मिल के लूटा है.
#स्वप्न_मेरे