खोखले नियम
रिश्तों का बोझ
लड़के कि चाह
परंपरा का निर्वाह
जनम से मृत्यु तक
पुरुष की पनाह
ता-उम्र
टोका-टोकी का
सतत प्रवाह
जाने कब
लाल जोड़े का रंग
पिघल आता है
मासूम जिस्म पर
बदल जाता है
खामोश लिबास
शफ्फाक
सफेद कफ़न में
ग्रामोफ़ोने पर बजता है गीत
मैं तो भूल चली बाबुल का देस
पिया का घर प्यारा लगे ....