आंसुओं से तर-बतर मासूम कंधा रह गया,
वक़्त की साँकल से अटका इक दुपट्टा रह गया …
ज़िन्दगी वक़्त की रफ़्तार के साथ निरंतर चलती है पर कई बार कुछ ऐसे लम्हे आते हैं जो समय तो नहीं किंतु आपको रोक लेते हैं … मेरे जीवन में भी विगत कुछ हफ़्ते ऐसे बीते जिनकी चर्चा आप सब के साथ करना चाहता हूँ … विशेष कर उनके साथ जो हमारे जैसे अधेड़ हैं … (वैसे तो किसी भी आयु में ये हो सकता है) और इस बात पर ध्यान दे सकते हैं …
20 मार्च 2023 को मेरी पैरा-थायरोड ग्लैंड #Parathyroid का ऑपराशन हुआ और अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ … किस लिये, क्यों ये करना पड़ा इसकी जानकारी साझा कर रहा हूँ क्योंकि ये शायद रेयर है पर किसी को भी हो सकता है और जानना मुश्किल नहीं है …
1. अगर आपके खून के रूटीन चेक में कैल्शियम की मात्रा सामन्य से अधिक है (#Hypercalcemia) - मेरी 11.25 थी (सामन्य 8.80-10.20) तो इग्नोर मत कीजिए.
2. इसके बाद मैंने खून का PTH टेस्ट करवाया जिसकी मात्रा भी सामान्य से अधिक रही - मेरी 122.50 थी (सामन्य 14 - 72).
अगर ऐसा है तो आपको किसी एंडोक्राइन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये क्योंकि शरीर में कैल्शियम की अधिकता से कई समस्यायें आ सकती है जैसे … किडनी में पथरी का बनना, हड्डियों का लगातार कमजोर होना(अपने आप टूट जाना), पेट आदि की कई समस्यायें होना (सब बता कर क्या डराना आपको अब) 😊😊
अपना बताता हूँ … मैंने इसके बाद अपनी न्यूक्लियर (SPECT/CT) जाँच करवाई जहाँ पता चला की मेरी एक या दो पैरा-थायरोड ग्लैंड में एडिमा है (ट्यूमर) जो ग्लैंड को सामान्य कार्य नहीं करने दे रहे और इसे निकालना ही एकमात्र उपाय है … फिर खोज शुरू हुई सर्जन की कहाँ और कैसे इसके एक्सपर्ट खोजे जाएँ क्योंकि गले की बात थी … कई जगह बात करने बाद निश्चय हुआ की ऑपरेशन किसी गले के औंकों सर्जन से कराया जाए … फिर 20 मार्च को ईश्वर की कृपा से सर्जरी पूर्ण हुई …
मेरा परिवार, पत्नी-बच्चे, मित्र, सभी जानने वालों का भरपूर सहयोग वैसे तो सदा मिलता है पर इस बार विशेष मिला … सभी का बहुत आभार … सच कहूँ तो ये सहयोग और आभार दोनों ज़रूरी थे …
ऑपरेशन के होते होते PTH टेस्ट करवाया जाता है और इसका लेवल कम होना (मेरा 122 से 17) सफल सर्जरी का प्रमाण होता है … एडिमा निकाल दिया है, एक ग्लैंड भी निकलनी पड़ी पर कैल्शियम लेवल अब ठीक है … थोड़ी आवाज़ की समस्या है जो समयनुसार ठीक हो जाएगी … कोई चिंता की बात नहीं …
सबसे ज़्यादा धन्यवाद के पात्र तो डॉ. सुभाष खन्ना, कल्याणी हॉस्पिटल गुरुग्राम, जिनका कुशल मार्ग-दर्शन मिला, जिन्होंने अच्छे से गाइड किया, जिनकी देख-रेख में सफल ऑप्रशन हुआ …
https://kalyanihospital.com/ @kalyanihospitalpvtltd https://www.facebook.com/kalyanihospitalpvtltd?mibextid=LQQJ4d
एक और धन्यवाद डॉ. शिल्पी शर्मा का जिन्होंने ये लंबी सर्जरी सफलता पूर्वक की … जिनके कुशल हाथों ने ये कमाल दिखाया … https://www.facebook.com/sshnso?mibextid=LQQJ4d
https://headneckcancersurgeondelhigurgaon.com/
तो दोस्तों अपना ध्यान रखें … मुझे लगा आपसे साझा करूँ, शायद किसी के काम आ सके ये जानकारी … समय रहते अपनी रिपोर्टें देख लें … इन एक्सपर्ट्स की सलाह तो आप ले ही सकते हैं … अब ऑपरेशन के बाद इस बीमारी की जितनी भी जानकारी मेरे पास है, वो तो वैसे भी आप सबकी है ही … कभी भी संपर्क कर सकते हैं …
ग़ज़लों का दौर तो चलता ही रहेगा … अपना ध्यान रखिए … स्वस्थ रहिए … कुछ दिन पहले अमेरिका से आए आदरणीय नरेंद्र टंडन जी से फ़रीदाबाद में मिलने का सौभाग्य मिला, उनका स्वागत तो नहीं कर सका पर छोटी सी मुलाक़ात दिल में बस गई … एक चित्र उनको अपनी किताब भेंट करते हुवे …