आज की ग़ज़ल आप गर्भनाल के ताज़ा जुलाई २०२३ के अंक में भी पढ़ सकते हैं … पत्रिका का मुखपृष्ठ भी मेरे कैमरे द्वारा लिया गया है …
पर्दे की ओटक में सादा अक़्स छुपा होगा. खिड़की-खिड़की, घन-घन बादल इश्क़ लिखा होगा.
तितली बारिश, इंद्र-धनुष ये सब उल्फ़त के मानी,
चिड़ियों को ज़र्रे-ज़र्रे में इश्क़ मिला होगा.
सर-सर, झर-झर खुली हवा में चटर-पटर कुछ बातें,
पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा, इश्क़ उगा होगा.
ब्रह्म काल में केसर ओढ़े किरणों ने पट खोले,
धूप खिली तो सकल-जगत में इश्क़ जगा होगा.
जल-थल दूर गगन तक महकी सौंधी-सौंधी ख़ुशबू,
धूल उड़ी तो सतरंगी सा इश्क़ उड़ा होगा.
गहराई से उठती-गिरती साहिल तक आ जाएँ,
कल-कल, छल-छल लहरों-लहरों इश्क़ दिखा होगा.
डूबोगे जब ख़ुद पल-पल-तब-तब कण-कण जानोगे,
दीवानों की क़िस्मत में बस इश्क़ छपा होगा.
https://www.amazon.in/dp/B0C9MF2FQJ