स्वप्न मेरे: खिली धूप को हम चलो गुनगुनाएँ ...

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

खिली धूप को हम चलो गुनगुनाएँ ...

दोस्तों इस वर्ष की ये आखरी पोस्ट ... आप सभी को नव वर्ष मंगलमय हो ... सबको अपार खुशियाँ मिलें ... करोना से निजात मिले, आशाएं बनी रहे ... 

 लौटेंगे पलचल ये मस्ती लुटाएँ.
नए वर्ष की ढेर शुभ-कामनाएँ.


गुजरता हुआ पल  लौटेगा फिर से,
यही एक पल है इसे ही मनाएँ.

क़सम पहले दिन के प्रथम लम्हे की है,
वज़न दस किलो हो सके तो घटाएँ.

कई वादे ख़ुद से करेंगे अभी तो,
नया साल है तो नए गुल खिलाएँ.

हमें जनवरी लौटने अब  देगी,
दिसंबर को टाटा चलो कह तो आएँ.

अभी तो ठिठुरने का मौसम है कुछ दिन,
खिली धूप को हम चलो गुनगुनाएँ.

19 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार(०१ -०१ -२०२२ ) को
    'नए वर्ष की ढेर शुभ-कामनाएँ'( चर्चा अंक-४२९६)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है। सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. क़सम पहले दिन के प्रथम लम्हे की है,
    वज़न दस किलो हो सके तो घटाएँ.

    स्वास्थ्यबर्धक,😁😁

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह!दिगंबर जी ,बहुत खूब 👌👌नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँँ 💐💐💐💐💐स्वस्थ रहें ,खुश रहें ।

    जवाब देंहटाएं
  4. न लौटेंगे पल, चल ये मस्ती लुटाएँ.
    नए वर्ष की ढेर शुभ-कामनाएँ....
    नववर्ष आपके जीवन में नव-उल्लास लेकर आए।।।।।

    जवाब देंहटाएं
  5. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह.... नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  7. क़सम पहले दिन के प्रथम लम्हे की है,
    वज़न दस किलो हो सके तो घटाएँ.

    पहले ही दिन नए साल के स्वागत में शानदार भोज होते हैं फिर यह वजन घटाने की बात धरी की धरी रह जाती है, शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  8. नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
    शानदार आह्वान, उम्दा प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  9. हमें जनवरी लौटने अब न देगी,
    दिसंबर को टाटा चलो कह तो आएँ.
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  10. क़सम पहले दिन के प्रथम लम्हे की है,
    वज़न दस किलो हो सके तो घटाएँ.
    टारगेट कुछ ज्यादा लग रहा 😄😄😄😄

    अभी तो ठिठुरने का मौसम है कुछ दिन,
    खिली धूप को हम चलो गुनगुनाएँ.
    आज कल धूप का ही आनंद उठाया जा रहा ।
    बेहतरीन ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं
  11. अभी तो ठिठुरने का मौसम है कुछ दिन,
    खिली धूप को हम चलो गुनगुनाएँ।
    वाकई
    नववर्ष की अशेष शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुंदर। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  13. न लौटेंगे पल, चल ये मस्ती लुटाएँ.
    नए वर्ष की ढेर शुभ-कामनाएँ.
    हार्दिक शुभकामनाएं नासवा जी 🙏

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है