एक दो तीन ... कितनी बार
फूंक मार कर मुट्ठी से बाल उड़ाने की नाकाम कोशिश
आस पास हँसते मासूम चेहरे
सकपका जाता हूँ
चोरी पकड़ी गयी हो जैसे
जान गए तुम्हारा नाम सब अनजाने ही
कितना मुश्किल हैं न खुद से नज़रें चुराना
इश्क से नज़रें चुराना
इंसान जब इश्क हो जाता है
उतरना चाहता है किसी दिल में
और अगर वो दिल उसके महबूब का हो
मिल जाता है उसे मुकाम
तेरी नर्म हथेली में हथेली डाले
गुज़ार सकता हूँ तमाम उम्र फुदकती गिलहरी जैसे
तेरे साथ गुज़ारा दुःख भी इश्वर है
पाक पवित्र तेरे आँचल जैसा
तभी तो उसकी यादों में जीने का दिल करता है
प्रेम भी कितनी कुत्ती शै है
6860AF7ED3
जवाब देंहटाएंTakipçi Satın Al
Abone Hilesi
Takipçi Satın Al
8CD897E5E2
जवाब देंहटाएंTakipçi Satın Al
Anime Önerileri
Wordle TR