स्वप्न मेरे: वक़्त ने कुछ अनकही मजबूरियों को रख दिया ...

सोमवार, 28 जनवरी 2019

वक़्त ने कुछ अनकही मजबूरियों को रख दिया ...

मखमली से फूल नाज़ुक पत्तियों को रख दिया
शाम होते ही दरीचे पर दियों को रख दिया

लौट के आया तो टूटी चूड़ियों को रख दिया
वक़्त ने कुछ अनकही मजबूरियों को रख दिया

आंसुओं से तर-बतर तकिये रहे चुप देर तक  
सलवटों ने चीखती खामोशियों को रख दिया

छोड़ना था गाँव जब रोज़ी कमाने के लिए
माँ ने बचपन में सुनाई लोरियों को रख दिया 

भीड़ में लोगों की दिन भर हँस के बतियाती रही 
रास्ते पर कब न जाने सिसकियों को रख दिया

इश्क़ के पैगाम के बदले तो कुछ भेजा नहीं
पर मेरी खिड़की पे उसने तितलियों को रख दिया

नाम जब आया मेरा तो फेर लीं नज़रें मगर
भीगती गजलों में मेरी शोखियों को रख दिया

चिलचिलाती धूप में तपने लगी जब छत मेरी
उनके हाथों की लिखी कुछ चिट्ठियों को रख दिया 

कुछ दिनों को काम से बाहर गया था शह्र के
पूड़ियों के साथ उसने हिचकियों को रख दिया

कुछ ज़ियादा कह दिया, वो चुप रही पर लंच में
साथ में सौरी के मेरी गलतियों को रख दिया

बीच ही दंगों के लौटी ज़िन्दगी ढर्रे पे फिर
शह्र में जो फौज की कुछ टुकड़ियों को रख दिया

कुछ दलों ने राजनीती की दुकानों के लिए
वोट की शतरंज पे फिर फौजियों को रख दिया

12 टिप्‍पणियां:

  1. वर्तमान में जो हो रहा है उसका सजीव चित्रण और सच्चा कटाक्ष
    कमाल का सृजन
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ दलों ने राजनीती की दुकानों के लिए
    वोट की शतरंज पे फिर फौजियों को रख दिया
    हर शेर में बिलकुल सौ-फीसदी सच बात कही सर...नासवा जी

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुन्दर ,सार्थक सृजन , हार्दिक बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  4. लौट के आया तो टूटी चूड़ियों को रख दिया
    वक़्त ने कुछ अनकही मजबूरियों को रख दिया

    आंसुओं से तर-बतर तकिये रहे चुप देर तक
    सलवटों ने चीखती खामोशियों को रख दिया

    छोड़ना था गाँव जब रोज़ी कमाने के लिए
    माँ ने बचपन में सुनाई लोरियों को रख दिया ...जितनी तारीफ की जाए वो कम होगी ..आम व्यक्ति के दिल की परतों को खोल दिया आपने ..आखरी शेर तो बहुत ही उम्दा

    जवाब देंहटाएं
  5. ग़ज़ल पसंद करके का शुक्रिया योगी जी ...

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है