सपने पालने की कोई उम्र नहीं होती
वो अक्सर उतावली हो के बिखर जाना चाहती थी
ऊंचाई से गिरते झरने की बूँद सरीखी
ओर जब बाँध लिया आवारा मोहब्बत ने उसे ...
उतर गई अंधेरे की सीडियां, आँखें बंद किए
ये सच है वो होता है बस एक पल
बिखर जाने के बाद समेटने का मन नहीं होता जिसे
उम्र की सलेट पर जब सरकती है ज़िंदगी
कायनात खुद-ब-खुद बन जाती है चित्रकार
हालांकि ऐसा दौर कुछ समय के लिए आता है सबके जीवन में
(ओर वो भी तो इसी दौर से गुज़र रही थी
मासूम सा सपना पाले)
फिर आया तनहाई का लम्बा सफ़र
उजली बाहों के कई शहसवार वहां से गुज़रे
पर नहीं खुला सन्नाटों का पर्दा ...
उम्र काफी नहीं होती पहली मुहब्बत भुलाने को
जुम्बिश खत्म हो जाती है आँखों की
पर यादें ...
वो तो ताज़ा रहती हैं जंगली गुलाब की खुशबू लिए
ये जीत है आवारा मुहब्बत की या हार उस सपने की
जिसको पालने की कोई उम्र नहीं होती
238159B975
जवाब देंहटाएंTakipçi Satın Al
Ücretsiz Beğeni
MMORPG Oyunlar