इंसान की खुद पे पाबंदी कभी कामयाब नहीं होती ... कभी कभी तो तोड़ने की जिद्द इतनी हावी हो जाती है की पता नहीं चलता कौन टूटा ... सपना, कांच या जिंदगी ... फुसरत के लम्हे आसानी से नही मिलते ... खुद से करने को ढेरों बातें ... काश टूटने से पहले पूरी हो चाहत ...
सिगरेट के धुंए से बनती तस्वीर
शक्ल मिलते ही
फूंक मार के तहस नहस
हालांकि आ चुकी होती हो तब तब
मेरे ज़ेहन में तुम
दागे हुए प्रश्नों का अंजाना डर
ताकत का गुमान की मैं भी मिटा सकता हूँ
या "सेडस्टिक प्लेज़र"
तस्वीर नहीं बनती तो भी बनता हूँ
(मिटानी जो है)
सच क्या है कुछ पता नहीं
पर मुझे बादल भी अच्छे नहीं लगते
शक्लें बनाते फिरते हैं आसमान में
कभी कभी तो जम ही जाते हैं एक जगह
एक ही तस्वीर बनाए
शरीर पे लगे गहरे घाव की तरह
फूंक मारते मारते अक्सर बेहाल हो जाता हूँ
सांस जब अटकने लगती है
कसम लेता हूँ बादलों को ना देखने की
पर कम्बख्त ये सिगरेट नहीं छूटेगी मुझसे ...
सिगरेट के धुंए से बनती तस्वीर
शक्ल मिलते ही
फूंक मार के तहस नहस
हालांकि आ चुकी होती हो तब तब
मेरे ज़ेहन में तुम
दागे हुए प्रश्नों का अंजाना डर
ताकत का गुमान की मैं भी मिटा सकता हूँ
या "सेडस्टिक प्लेज़र"
तस्वीर नहीं बनती तो भी बनता हूँ
(मिटानी जो है)
सच क्या है कुछ पता नहीं
पर मुझे बादल भी अच्छे नहीं लगते
शक्लें बनाते फिरते हैं आसमान में
कभी कभी तो जम ही जाते हैं एक जगह
एक ही तस्वीर बनाए
शरीर पे लगे गहरे घाव की तरह
फूंक मारते मारते अक्सर बेहाल हो जाता हूँ
सांस जब अटकने लगती है
कसम लेता हूँ बादलों को ना देखने की
पर कम्बख्त ये सिगरेट नहीं छूटेगी मुझसे ...
C5F9677D32
जवाब देंहटाएंTakipçi Satın Al
Whiteout Survival Hediye Kodu
Erasmus
Osm Promosyon Kodu
MFF Kupon Kodu