स्वप्न मेरे: रोक ले जो यादों को ऐसा क्या शटर होगा ...

शनिवार, 8 नवंबर 2025

रोक ले जो यादों को ऐसा क्या शटर होगा ...

रात के अंधेरे का ख़त्म जब सफ़र होगा.
रौशनी की बाहों में, फिर से ये शहर होगा.

वक्त तो मुसाफ़िर है किसके पास ठहरा है,
आज है ये मुट्ठी में कल ये मुख़्तसर होगा.

मस्तियों में रहता है, हँस के दर्द सहता है,
तितलियाँ पकड़ता है, प्यार का असर होगा.

फ़र्श घास का होगा, बादलों की छत होगी,
ये हवा का घेरा ही बे-घरों का घर होगा.

पलकों की हवेली में ख़्वाब का खटोला है,
ख़ुश्बुओं के आँगन में, इश्क़ का शजर होगा.

छुट्टियों पे बादल हैं मस्त सब परिंदे हैं,
सोचता हूँ फिर कैसे, चाँद पे डिनर होगा.

नींद की खुमारी में, लब जो थरथराए हैं,
हुस्न को ख़बर है सब, इश्क़ बे-ख़बर होगा.

खिड़कियों को ढक लो तो धूप रुक भी जाती है,
रोक ले जो यादों को ऐसा क्या शटर होगा.

(तरही ग़ज़ल)

11 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में सोमवार 10 नवम्बर 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह!! नये नये बिंबों से सजी बेहद खूबसूरत सी ग़ज़ल

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह्ह बेहद लाज़वाब, शानदार गज़ल सर।
    सादर।
    -----
    नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार ११ नवंबर २०२५ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. Bahut hi sundar ghazal, aur akhiri sher sab se achha!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. वक्त तो मुसाफ़िर है किसके पास ठहरा है,
    आज है ये मुट्ठी में कल ये मुख़्तसर होगा.
    वाह !!
    बहुत सुन्दर !!

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है