फोड़ के सभी का वो सर आ गया
उसमें पत्थरों का असर आ गया
बोल दो चिराग से छुप कर रहे
तेज़ आंधियों का शहर आ गया
छंट गए गुबार सभी धूल के
बादलों का झुण्ड जिधर आ गया
जुगनुओं की एक झलक क्या मिली
धूप को वो छोड़ के घर आ गया
पिछले कई दिनों से घर से दूर एरिज़ोना, यूं. एस. में हूँ, आज समय मिलने पे आपसे मुखातिब हूँ, उम्मीद है जल्दी ही ब्लॉग पे नियमित होऊंगा
उसमें पत्थरों का असर आ गया
बोल दो चिराग से छुप कर रहे
तेज़ आंधियों का शहर आ गया
छंट गए गुबार सभी धूल के
बादलों का झुण्ड जिधर आ गया
दुश्मनी रहेगी कभी भी नहीं
भूल जाने का जो हुनर आ गया
देखते न खुद के मुंहासे कभी
दूसरों का तिल भी नज़र गया
भूल जाने का जो हुनर आ गया
देखते न खुद के मुंहासे कभी
दूसरों का तिल भी नज़र गया
जुगनुओं की एक झलक क्या मिली
धूप को वो छोड़ के घर आ गया
पिछले कई दिनों से घर से दूर एरिज़ोना, यूं. एस. में हूँ, आज समय मिलने पे आपसे मुखातिब हूँ, उम्मीद है जल्दी ही ब्लॉग पे नियमित होऊंगा
5BC4988520
जवाब देंहटाएंsteroid fiyat
Whatsapp Ücretli Şov
tütün satın al