स्वप्न मेरे: लम्हे यादों के ...

सोमवार, 21 मार्च 2022

लम्हे यादों के ...

 मत तोडना पेड़ की उस टहनी को
जहाँ अब फूल नहीं खिलते
की है कोई ...
जो देता है हिम्मत मेरे होंसले को
की रहा जा सकता है हरा भरा प्रेम के बिना ...
*****
बालकनी के ठीक सामने वाले पेड़ पर
चौंच लड़ाते रहे दो परिंदे बहुत देर तक
फिर उड़ गए अलग-अलग दिशाओं में
हालांकि याद नहीं पिछली बार ऐसा कब हुआ था 
आज तुम बहुत शिद्दत से याद आ रही हो ... 

16 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना  ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" मंगलवार 22 मार्च 2022 को साझा की गयी है....
    पाँच लिंकों का आनन्द पर
    आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. मत तोडना पेड़ की उस टहनी को
    जहाँ अब फूल नहीं खिलते
    की है कोई ...
    जो देता है हिम्मत मेरे होंसले को
    की रहा जा सकता है हरा भरा प्रेम के बिना ...
    बहुत बढ़िया।

    जवाब देंहटाएं
  3. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (22-3-22) को "कविता को अब तुम्हीं बाँधना" (चर्चा अंक 4376 )पर भी होगी।आप भी सादर आमंत्रित है..आप की उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी .
    --
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर सृजन, सांकेतिक भावों ने रचना को गहनता प्रदान की है।
    बहुत सुंदर।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह ! बहुत खूब! वर्तनी शुद्ध कर लीजिए । कि का की हो गया है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. ये परिंदे भी यादो के अजब संवाहक बनकर अतीत के पन्ने पलट देते हैं।भाव प्रवण रचना आदरनीय दिगम्बर जी। यादों के ये लम्हें बहुत सुन्दर हैं।सादर 👌🙏

    जवाब देंहटाएं
  7. कुछ ख़ास लम्हें यादों की बारात लेकर लौट आते हैं
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह!दिगंबर जी ,क्या बात है ..बहुत उम्दा ।

    जवाब देंहटाएं
  9. रहा जा सकता है हरा भरा प्रेम के बिना भी......
    यादों के सहारे या मिलन की आस मे....
    या फिर जिम्मेदारी निभाने ...।
    सुन्दर एहसासात।

    जवाब देंहटाएं
  10. चौंच लड़ाते रहे दो परिंदे बहुत देर तक
    फिर उड़ गए अलग-अलग दिशाओं में......नहीं ! ऐसी उम्मीद तो न थी लेकिन याद करते रहने के लिए भी तो दूर जाना होता है

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है