पहली सांस का संघर्ष शायद जीवन का सबसे बड़ा संघर्ष है ... हालांकि
उसके बाद भी जीवन का हर पल किसी सग्राम से कम नहीं ... साँसों की गिनती से नहीं
ख़त्म होती उम्र ... उम्र ख़त्म होती है सपने देखना बंद करने से ... सपनों की खातिर लड़ने
की चाह ख़त्म होने से ...
मौसम बदला पत्ते टूटे
कहते हैं पतझड़ का मौसम है चला जायगा
सुबह हुई सपने टूटे
पर रह जाती हैं यादें पूरी उम्र के लिए
क्या आसान होगा
अगली नींद तक सपनों को पूरा करना
और ... जी भी लेना
हकीकत की ऊबड़-खाबड़ ज़मीन
खेती लायक नहीं होती
दूसरों के हाथों से छीनने होते हैं लम्हें
जागना होता है पूरी रात
सपनों के टूटने के डर से नहीं
इस डर से ...
की छीन न लिए जाएँ सपने आँखों से
इसलिए जब तक साँसें हैं पूरा करो
सपनों को भरपूर जियो
जिंदगी के सबसे हसीन सपने
कहाँ आते हैं दुबारा ... टूट जाने के बाद
30011F0846
जवाब देंहटाएंTakipçi Satın Al
Footer Link Satın Al
Coin Kazanma
Kafa Topu Elmas Kodu
101 Okey Yalla Hediye Kodu