जहाँ बिकता हुआ ईमान होगा
बगल में ही खड़ा इंसान होगा
हमें मतलब है अपने आप से ही
जो होगा गैर का नुक्सान होगा
दरिंदों की अगर सत्ता रहेगी
शहर होगा मगर शमशान होगा
दबी सी सुगबुगाहट हो रही है
दीवारों में किसी का कान होगा
बड़ों के पाँव छूता है अभी तक
मेरी तहजीब की पहचान होगा
लड़ाई नाम पे मजहब के होगी
मगर तकसीम हिंदुस्तान होगा
बगल में ही खड़ा इंसान होगा
हमें मतलब है अपने आप से ही
जो होगा गैर का नुक्सान होगा
दरिंदों की अगर सत्ता रहेगी
शहर होगा मगर शमशान होगा
दबी सी सुगबुगाहट हो रही है
दीवारों में किसी का कान होगा
बड़ों के पाँव छूता है अभी तक
मेरी तहजीब की पहचान होगा
लड़ाई नाम पे मजहब के होगी
मगर तकसीम हिंदुस्तान होगा
86D661D7F6
जवाब देंहटाएंTakipçi Satın Al
3D Car Parking Para Kodu
Erasmus
Zula Hediye Kodu
Brawl Stars Elmas Kodu