दर्द में मुस्कुरा के देखो तो
गीत खुशियों के गा के देखो तो
जीत लोगे तमाम दुनिया तुम
दाव खुद पे लगा के देखो तो
हौंसला है तो साथ देता है
वक़्त को आज़मा के देखो तो
हद भी होती है ज़ुल्म सहने की
शान से सर उठा के देखो तो
उसमें अपना ही अक्स दिखता है
माँ के नज़दीक जा के देखो तो
बाप दे देगा जो भी मांगोगे
तुम कभी सर झुका के देखो तो
गीत खुशियों के गा के देखो तो
जीत लोगे तमाम दुनिया तुम
दाव खुद पे लगा के देखो तो
हौंसला है तो साथ देता है
वक़्त को आज़मा के देखो तो
हद भी होती है ज़ुल्म सहने की
शान से सर उठा के देखो तो
उसमें अपना ही अक्स दिखता है
माँ के नज़दीक जा के देखो तो
बाप दे देगा जो भी मांगोगे
तुम कभी सर झुका के देखो तो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है