स्वप्न मेरे: वत्सल काया ...

बुधवार, 24 जुलाई 2013

वत्सल काया ...

पता होता है उन्हें 
की रौशनी का एक जलता चिराग जरूर होता है अंधेरे के उस छोर पे 
जहां बदलने लगती है जीवन की आशा, घोर निराशा में 
की मुश्किलों की आंच से जलने वाला चराग   
उस काया ने ही तो रक्खा होता है दिल के किसी सुनसान कोने में 

पता होता है उन्हें 
की नहीं मिलते खुशियों के खजाने उस तिलिस्मी दुनिया से   
जिसका दरवाज़ा बस, बस में है अलीबाबा के 
उन चालिस चोरों के अलावा 
की जिंदगी की हर शै मैं बिखरी खुशियां ढूँढने का फन 
चुपचाप उस काया ने ही उतारा होता है गहरे कहीं    

पता होता है उन्हें  
की कट जाएंगे जिंदगी के तमाम ऊबड़ खाबड़ रस्ते, सहज ही 
की उस खुरदरी सतह पे चलने का हुनर भी सिखाया होता है उसी काया ने   

ओर फिर साथ होता है एहसास, उस काया का  
जो कभी अकेला नहीं होने देता 

पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए 
तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया     
असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में 

तैयार तो मैं भी था, (या शायद नहीं था) लौटने को उस घरोंदे में 
पर देर तो हो ही गई थी मुझसे   

उस वत्सल काय की जगह, अब तेरी तस्वीर टंगी है माँ  

77 टिप्‍पणियां:

  1. एक चिराग की भाँति जीवन में प्रकाश फैलाती हुई- स्वयं माँ !

    जवाब देंहटाएं
  2. चलने का जो भी रूप जाना है, माँ ने ही सिखाया है। भावभरी ममता।

    जवाब देंहटाएं
  3. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में...

    बेहद भावुक एवं सुंदर रचना..

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि की चर्चा आज बृहस्पतिवार (25-07-2013) को हौवा तो वामन है ( चर्चा - 1317 ) पर "मयंक का कोना" में भी है!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  5. हर शब्द के पीछे खड़ी हो जाती है मां.....बढ़िया पोस्ट...

    जवाब देंहटाएं
  6. कवि विगत कई माहों से माँ पर ही केन्द्रित साहित्य रचना कर रहा है जो निश्चित बेजोड़ है और रचनाकार का अपना अधिकार और स्वरुचि है मगर यह सृजनशीलता को एकांगी और सीमित कर देना भी है -अन्य विषयों को भी लें -पाठकों की रुचियों पर भी ध्यान दें!स्वप्न मेरे का एक व्यापक फलक होना चाहिए !

    जवाब देंहटाएं
  7. माँ के असीम वात्सल्य से भरी यह एक और लेकिन नई तरह की कविता ।
    निश्चित ही जैसा कि श्री अरविन्द जी ने लिखा है आप केवल माँ की स्मृतियों में रची कविताएं लिख रहे हैं लेकिन यह भी सच है कि एक ही कथ्य पर लगातार लिखना ही अपनेआप में विशिष्ट है । खास तौर पर माँ को लेकर । तीव्र अनुभूतियों से उपजी कविता ही वास्तविक कविता होती है । आपकी ये रचनाएं वास्तविक हैं और माँ के लिये आपके गहन स्नेह और उनके वियोग की पीडा को दर्शा रही हैं । जब यह पीडा शान्त हो जाएगी तब निश्चित ही दूसरी कविताएं भी आएंगी ।

    जवाब देंहटाएं
  8. पता होता है उन्हें
    की कट जाएंगे जिंदगी के तमाम ऊबड़ खाबड़ रस्ते, सहज ही
    की उस खुरदरी सतह पे चलने का हुनर भी सिखाया होता है उसी काया ने

    Yes, bahut sundar Naswa Ji

    जवाब देंहटाएं
  9. ओर फिर साथ होता है एहसास, उस काया का
    जो कभी अकेला नहीं होने देता

    यही अहसास सबसे बड़ी बात है..कोई पास होकर भी दूर हो सकता है और कोई दूर होकर भी सबसे पास होता है

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत भावपूर्ण .... माँ कहाँ नहीं , किस रूप में नहीं ?

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!बहुत सुंदर ....

    जवाब देंहटाएं
  12. बच्चा हर बात माँ से ही सीखता है बहुत खूबसूरती से लिखा है .... तस्वीर में भी माँ की वत्सलता ही दृष्टिगोचर होती है ।

    जवाब देंहटाएं
  13. हमेशा की तरह मार्मिक लगी यह रचना भी !

    जवाब देंहटाएं
  14. ममतामयी माँ का हर रुप निराला है..

    जवाब देंहटाएं
  15. इतने दिनों में आज पहली बार मेरी भी आँखें भिगो गयी आपकी यह रचना...अत्यंत मार्मिक प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  16. माँ की याद में डुबी हुई एक और ममतामयी रचना बहुत सुंदर......

    जवाब देंहटाएं
  17. माँ की याद में डुबी हुई एक और ममतामयी रचना बहुत सुंदर......

    जवाब देंहटाएं
  18. द्रवित करती पोस्ट.......हैट्स ऑफ इसके लिए।

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत ही मार्मिक किन्तु सत्य उजागर करती रचना बधाई

    जवाब देंहटाएं
  20. "तैयार तो मैं भी था,(या शायद नहीं था) लौटने को उस घरोंदे में
    पर देर तो हो ही गई थी मुझसे"

    मार्मिक प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  21. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    सुंदर रचना...

    जवाब देंहटाएं
  22. बेहद भावुक एवं सुंदर रचना सुंदर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत ही खुबसूरत एहसास ...मर्मस्पर्शी रचना.

    जवाब देंहटाएं
  24. अरविंद जी ने एक बात लिखी है मैं उस पर अक्सर सोचता हूँ और निष्कर्ष पर पहुँचता हूँ कि कोई कवि अपने सृजन कर्म के केंद्रीय भाव से हट नहीं पाता। माँ का प्रेम संभवतः आपके लिए ऐसा ही है और कविता के इतिहास में एक मिसाल भी।

    जवाब देंहटाएं

  25. "तैयार तो मैं भी था,(या शायद नहीं था) लौटने को उस घरोंदे में
    पर देर तो हो ही गई थी मुझसे"

    आ ह ।

    जवाब देंहटाएं
  26. भावना के स्तर से उठ कर व्यवहार और कर्म के स्तर पर देखें तो माँ संतान को जन्म से स्नेह-यत्न से पोस, सबविध संस्कारशील और समर्थ बना कर अशेष आशीष सहित अन्य भूमिकाओं के निर्वाह हेतु जीवन-धारा को सौंप कर ,अपनी अन्य भूमिकाओं की ओर बढ़ती है.इस संबंध की तुष्टि और आनन्द माता एवं संतति दोनो के लिए चिरकालीन संबल बन जाता है.
    उसे सहज मन से ग्रहण करें!

    जवाब देंहटाएं
  27. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में

    जीवन की सूक्ष्मतर अनुभूतियों का विस्तार है इस पोस्ट में उस ममतामय माँ का चित्र उभरता है .

    जवाब देंहटाएं
  28. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवारीय चर्चा मंच पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  29. आप पर माँ की असीम कृपा है। शायद किसी कवि ने इतनी कविताएं नहीं लिखीं होंगी माँ पर!

    यह तो लाज़वाब है। बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  30. माँ तो हमेशा ही साए की तरह साथ ही रहती है....

    भावुक करती रचना... हमेशा की तरह...

    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  31. माँ तो हमेशा ही साए की तरह साथ ही रहती है....

    भावुक करती रचना... हमेशा की तरह...

    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  32. मां अपार
    बारम्‍बार
    उसका प्‍यार
    ही है संसार.......

    जवाब देंहटाएं
  33. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में
    ...हमेशा की तरह बहुत सुन्दर अहसास...

    जवाब देंहटाएं
  34. जब तक हम हैं माँ भी रहेगी हमारे साथ हमेशा - हमेशा...
    वियोग की पीड़ा से बाहर निकलने का प्रयास कीजिये... शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  35. KAIYON KE JIVAN KA SACH AAPNE BAKHAN KAR DIYA APNI BHAWNAAON DWARA ....

    जवाब देंहटाएं
  36. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में

    तैयार तो मैं भी था, (या शायद नहीं था) लौटने को उस घरोंदे में
    पर देर तो हो ही गई थी मुझसे

    उस वत्सल काय की जगह, अब तेरी तस्वीर टंगी है माँ

    कितना बड़ा दुखांत है ये??
    बहुत भावभीनी कविता...सच में दिल भर आया;-((

    जवाब देंहटाएं
  37. माँ पर एक महा-काव्य की ओर आपकी लेखनी अग्रसर है
    यूँ ही लिखते रहिए

    जवाब देंहटाएं

  38. कितने बिम्ब सजा लो उतार लो उस वत्सल काया को शब्द चित्रों में उतार लो उसे अपने आचरण में उसके स्नेह को। प्रतिदान दो व्यवहार से शब्दों से आगे निकलो। ॐ शान्ति

    जवाब देंहटाएं
  39. तैयार तो मैं भी था, (या शायद नहीं था) लौटने को उस घरोंदे में
    पर देर तो हो ही गई थी मुझसे

    उस वत्सल काय की जगह, अब तेरी तस्वीर टंगी है माँ

    uf sunder bhav dil ko chhuti kavita
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  40. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में
    .....atayant bhavpoorn abhivyakti

    जवाब देंहटाएं
  41. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में
    .....atayant bhavpoorn abhivyakti

    जवाब देंहटाएं
  42. माँ जैसा कोई नही,
    माँ असीम हैं ,अनंत हैं ,जीवन दायनी हैं |
    आपकी रचना मन छू गयी ...

    जवाब देंहटाएं
  43. माँ की याद उनकी तस्वीर दिलाती ही है साथ ही अपने आस- पास होने का अहसास भी दिलाती रहती है.
    मन को छू जाते हैं कविता के भाव..माँ को समर्पित अनूठा काव्य संग्रह बना रही हैं है ये सभी कविताएँ.

    जवाब देंहटाएं
  44. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में

    तैयार तो मैं भी था, (या शायद नहीं था) लौटने को उस घरोंदे में
    पर देर तो हो ही गई थी मुझसे

    उस वत्सल काय की जगह, अब तेरी तस्वीर टंगी है माँ

    मार्मिक !!!!

    जवाब देंहटाएं
  45. आज 29/07/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक है http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  46. she's always there.. :)
    awesome expressions..
    heart wrenching concluding lines..

    जवाब देंहटाएं
  47. माँ जो चिराग जल जाती है वो अमर ज्योति की तरह जिंदगी भर जलती रहती है
    भावपूर्ण , बहुत ही सुन्दर
    सादर!

    जवाब देंहटाएं
  48. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में

    तैयार तो मैं भी था, (या शायद नहीं था) लौटने को उस घरोंदे में
    पर देर तो हो ही गई थी मुझसे

    उस वत्सल काय की जगह, अब तेरी तस्वीर टंगी है माँ

    मार्मिक !!!

    जवाब देंहटाएं
  49. पंछी जब छोड के जाते हैं घोंसला, लौटने के लिए
    तो पता होता है उन्हें की खड़ी होगी झुर्रियों से लदी वत्सल काया
    असीसों से लदे दो हाथ उठाये, उनके इंतज़ार में
    वाह ! बहुत मार्मिकता पिरोई है आपने अपनी इस रचना मे। लाजवाब

    जवाब देंहटाएं
  50. sarthak kavita,Maa yesi hi hoti hai,jindgi ke har pahlu me to wo hai.....har kadmon ke sath unka wish hai..

    जवाब देंहटाएं
  51. ऐसी देरी सालती है. सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  52. माँ के प्रति भावमयी रचना ..
    बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  53. तैयार तो मैं भी था, (या शायद नहीं था) लौटने को उस घरोंदे में
    पर देर तो हो ही गई थी मुझसे

    उस वत्सल काय की जगह, अब तेरी तस्वीर टंगी है माँ
    बहुत उम्दा

    जवाब देंहटाएं
  54. माँ की यादों में बहती सुन्दर भावभीनी अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  55. LAAJWAAB KAVITA . BHAVABHIVYAKTI HO
    TO AESEE HO . SHUBH KAMNAAYEN .

    जवाब देंहटाएं
  56. Bahut hi sashakt abhivyakti, sachmuch maa se upar kuchh bhi nahin.

    जवाब देंहटाएं
  57. ह्रदय को छूते शब्द. शब्दहीन हूँ फिर से.

    जवाब देंहटाएं
  58. दिल को कचोटती है कविता. माँ तस्वीर सी हो कर भी तस्वीर नहीं होती.

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है