स्वप्न मेरे: तारीख ...

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

तारीख ...

गौर से देखा चाँद
फिर तारे, बादल, तुम्हें और अपने आप को
बदला हुआ तो कुछ भी नहीं था

ये हवा, हरियाली, फूल रेत, ये सडकें …
थे … पर बदले हुए नहीं

तो क्या था बदला हुआ …
जुदा जुदा, अलग अलग, रोज़ से कुछ
सिवाय एक तारीख़ के
बदल गई जो
समय के एक पल के साथ

और सच कहूँ तो वही तो एक पल है
ले आता है जो हर साल, आज का दिन
और ले आता है झोली भर  ख़ुशियाँ ...

कभी न ख़त्म होने वाला अहसास
हम दोनों का, सुख-दुःख का
इश्क़, मुहब्बत से गुज़रे हर उस वक़्त का
बुना था जिसे लम्हा-दर-लम्हा
नज़र-ब-नज़र हम दोनों के दरमियाँ ...

#जंगली_गुलाब, स्वप्नमेरे, रचना, प्रेम

1 टिप्पणी:

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है