नहीं जाता है ये इक बार आ कर
बुढ़ापा जाएगा साँसें छुड़ा कर
फकत इस बात पे सोई नहीं वो
अभी सो जायेगी मुझको सुला कर
तुम्हारे हाथ भी तो कांपते हैं
में रख देता हूँ ये बर्तन उठा कर
“शुगर” है गुड़ नहीं खाऊंगा जाना
न रक्खो यूँ मेरा “डेन्चर” छुपा कर
तुझे भी “वाइरल”, मैं भी पड़ा हूँ
दिखा आयें चलो “ओला” बुला कर
सुनो वो आसमानी शाल ले लो
निकल जाएँ कहीं सब कुछ भुला कर
सुबह उठना बहुत भारी है फिर भी
चलो योगा करें हम मुस्कुरा कर
असर इस उम्र का दोनों पे है अब
हैं ऐनक ढूंढते ऐनक लगा कर
मज़ा था तब जरूरी अब है खाना
सुबह की चाय में बिस्कुट डुबा कर
680B730FEE
जवाब देंहटाएंCanlı Show Whatsapp
Görüntülü Show
Görüntülü Show Uygulamaları