नीव का पहला पत्थर पर कितना ज़रूरी ... क्यों नहीं होता उसका
नाम ... निर्माण का सतत साक्षी होने के बावजूद भी वो नहीं होता कहीं ... वर्ग जो दब
के रह जाता है अपने सृजन के सौंदर्य में ...
लहू सिंचित हाथों से
प्रखर तीरों का निर्माण करने वाले
इतिहास की छाती पे
क्रान्ति गान लिखने वाले
सागर की उश्रंखल लहरों से
परिवर्तन की धार निकालने वाले
कुछ सिरफिरे पागलों के निशान
इतिहास में नहीं मिलते
काल खंड की गणना में उनका नाम नहीं होता
लोक गीतों की बोलियां
उनके साहस से नहीं गूंजती
हां उनके पसीने की गंध उठती है
मिट्टी की सोंधी महक बन कर
झलकता है उनका अदृश्य सौन्दर्य
सृजन के आभा-मंडल में
आसमां में चमकते कुछ तारे बदलते रहते हैं अपनी दिशा
जबकि निर्माण की सतत प्रक्रिया के साक्षी होते हैं वो
और हाँ ... उन तारों का भी कोई नाम नहीं होता
जैसे मजदूर ...
बेहतरीन
जवाब देंहटाएंबेहतरीन
जवाब देंहटाएंC587C27A3D
जवाब देंहटाएंGörüntülü Seks
Görüntülü Sex
Telegram Show Kanalı