स्वप्न मेरे: भूल गए जो खून खराबा करते हैं ...

गुरुवार, 3 नवंबर 2011

भूल गए जो खून खराबा करते हैं ...

भूल गए जो खून खराबा करते हैं
खून के छींटे अपने पर भी गिरते हैं

दिन में गाली देते हैं जो सूरज को
रात गये वो जुगनू का दम भरते हैं

तेरी राहों में जो फूल बिछाते थे
लोग वो अक्सर मारे मारे फिरते हैं

आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
कहने को तो आँखों से ही झरते हैं

उन सड़कों की बात नहीं करता कोई
जिनसे हो कर अक्सर लोग गुज़रते हैं

हाथों को पतवार बना कर निकले जो
सागर में जाने से कब वो डरते हैं

पूजा की थाली है पलकें झुकी हुईं
तुझ पे जाना मुद्दत से हम मरते हैं

74 टिप्‍पणियां:

  1. अपने इर्द-गिर्द ही नहीं,भीतर के प्रति भी चौकस रहने को प्रेरित करती पंक्तियां। असहमति का कोई कारण नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  2. उन सड़कों की बात नहीं करता कोई
    जिनसे हो कर अक्सर लोग गुज़रते हैं
    गहरी बात!

    जवाब देंहटाएं
  3. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं
    खुबसूरत अहसास को खुबसूरत अल्फ़ाज दिए है , बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं

    वाह, दिल को छूती पंक्तियाँ।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह! बहुत खूब ग़ज़ल कही है

    आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं

    क्या बात है!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. भूल गए जो खून खराबा करते हैं
    खून के छींटे अपने पर भी गिरते हैं
    वाह! दिगम्बर जी, कितना सच कहा आपने...सार्थक रचना.

    जवाब देंहटाएं
  7. हाथों को पतवार बना कर निकले जो
    सागर में जाने से कब वो डरते हैं

    बहुत सही बात कही है सर!

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  8. उन सड़कों की बात नहीं करता कोई
    जिनसे हो कर अक्सर लोग गुज़रते हैं
    हकीकत तो यही है..
    सुन्दर गज़ल

    जवाब देंहटाएं
  9. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं
    BEHAT SUNDAR PANKTIYAN..

    जवाब देंहटाएं
  10. भूल गए जो खून खराबा करते हैं
    खून के छींटे अपने पर भी गिरते हैं

    ...बहुत खूब! बहुत सच कहा है...हरेक शेर लाज़वाब..बहुत ख़ूबसूरत गज़ल..

    जवाब देंहटाएं
  11. 'दिन में गाली देते हैं जो सूरज को
    रात गये वो जुगनू का दम भरते हैं'


    सहिये कहा है !

    जवाब देंहटाएं
  12. हाथों को पतवार बना कर निकले जो
    सागर में जाने से कब वो डरते हैं।

    हौसला अफज़ाई करती हुई शानदार ग़ज़ल ।

    जवाब देंहटाएं
  13. हाथों को पतवार बना कर निकले जो
    सागर में जाने से कब वो डरते है

    जो डर गया समझो...गया...खूबसूरत ग़ज़ल...

    जवाब देंहटाएं
  14. पूजा की थाली है पलकें झुकी हुईं
    तुझ पे जाना मुद्दत से हम मरते हैं
    क्या कहने और वह पूजा की थाली उसी का रिटर्न गिफ्ट है

    जवाब देंहटाएं
  15. उन सड़कों की बात नहीं करता कोई
    जिनसे हो कर अक्सर लोग गुज़रते हैं |
    सब कुछ बहुत खूबसूरत है ...गहरा है ..
    हमेशा की तरह |
    मुबारक हो !
    खुश रहें !

    जवाब देंहटाएं
  16. खुबसूरत अहसास .. चौकस रहने को प्रेरित करती भावपूर्ण पंक्तियां।

    जवाब देंहटाएं
  17. हाथों को पतवार बना कर निकले जो
    सागर में जाने से कब वो डरते हैं

    पूजा की थाली है पलकें झुकी हुईं
    तुझ पे जाना मुद्दत से हम मरते हैं
    kya khoob likha umda bahut sundar.

    जवाब देंहटाएं
  18. "तेरी राहों में जो फूल बिछाते थे
    लोग वो अक्सर मारे मारे फिरते हैं"

    खूबसूरत अभिव्यक्ति.....!!

    जवाब देंहटाएं
  19. संवेदनशील गज़ल हर पंक्ति दिल को छूती है.

    जवाब देंहटाएं
  20. हाथों को पतवार बना कर निकले जो
    सागर में जाने से कब वो डरते हैं

    बेमिसाल पंक्तियाँ हैं ! सम्पूर्ण गज़ल ही बेहद खूबसूरत है ! बहुत सारी शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  21. सुंदर पन्तियों और शब्दों से रची खुबशुरत रचना,अच्छी लगी बढ़िया पोस्ट...
    मेरे नए पोस्ट में आपका स्वागत है ...

    जवाब देंहटाएं
  22. बेहतरीन गज़ल है आपकी. हर शेर कुछ कह रहा है.

    जवाब देंहटाएं
  23. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं

    उन सड़कों की बात नहीं करता कोई
    जिनसे हो कर अक्सर लोग गुज़रते हैं
    bahut khoob savedansheel prastuti

    जवाब देंहटाएं
  24. दिन में गाली देते हैं जो सूरज को
    रात गये वो जुगनू का दम भरते हैं

    दिगंबर भाई...दीवाना बना देते हैं आप अपने अशआरों से...सुभान अल्लाह...क्या ग़ज़ल कही है...एक एक शेर कारीगरी से गढ़ा हुआ...आपके इस हुनर को सलाम


    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  25. हाथों को पतवार बना कर निकले जो
    सागर में जाने से कब वो डरते हैं
    we darne ke liye nahi bane hote , pahadon se bhi raahen khinchna jante hain

    जवाब देंहटाएं
  26. दिन में गाली देते हैं जो सूरज को
    रात गये वो जुगनू का दम भरते हैं

    आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं .

    बहुत खूबसूरत गज़ल .. पूरी गज़ल ही कमाल की है ..

    जवाब देंहटाएं
  27. तेरी राहों में जो फूल बिछाते थे
    लोग वो अक्सर मारे मारे फिरते हैं

    आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं

    बहुत उम्दा मतले से ग़ज़ल का आग़ाज़ कर के आप ने ख़ूबसूरत अश’आर के ज़रिये बेहद नज़ाकत से इसे अंजाम दिया है
    मुबारक हो !!

    जवाब देंहटाएं
  28. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं

    बेहतरीन भाव लिए है हर पंक्ति ...

    जवाब देंहटाएं
  29. भूल गए जो खून खराबा करते हैं
    खून के छींटे अपने पर भी गिरते हैं

    लाजवाब!

    जवाब देंहटाएं
  30. दिन में गाली देते हैं जो सूरज को
    रात गये वो जुगनू का दम भरते हैं

    एक खूबसूरत , नायब पैगाम से रु ब रु
    करवाती हुई अनुपम रचना ...
    बहुत खूब !!

    जवाब देंहटाएं
  31. भूल गए जो खून खराबा करते हैं
    खून के छींटे अपने पर भी गिरते हैं

    बहुत सुन्दर खयालातों से लबरेज ग़ज़ल सर,
    सादर बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  32. अच्छी भावपूर्ण ग़ज़ल....
    उन सड़कों की बात नहीं करता कोई
    जिनसे हो कर अक्सर लोग गुज़रते हैं
    वाह क्या विम्ब रचा है..... पूरी ग़ज़ल अच्छी है. बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  33. पूजा की थाली है पलकें झुकी हुईं
    तुझ पे जाना मुद्दत से हम मरते हैं वाह वाह बहुत ही शानदार हमेशा की तरह्…………एक संदेशपरक गज़ल दिल को छू गयी।

    जवाब देंहटाएं
  34. खून खराबा करने वाले ये जान ले तो स्वर्ग यही इस धरती पर ही ना मिल जाये !

    पूजा की थाली है पलकें झुकी हुईं
    तुझ पे जाना मुद्दत से हम मरते हैं...
    प्रेम , श्रद्धा और दुनियादारी सब एक साथ एक ही ग़ज़ल में !

    जवाब देंहटाएं
  35. कल के चर्चा मंच पर, लिंको की है धूम।
    अपने चिट्ठे के लिए, उपवन में लो घूम।।

    जवाब देंहटाएं
  36. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं

    waah! waah! bahut khoob!

    जवाब देंहटाएं
  37. दिन में गाली देते हैं जो सूरज को
    रात गये वो जुगनू का दम भरते हैं

    बढ़िया है.

    जवाब देंहटाएं
  38. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं
    बेहतरीन ग़ज़ल।

    जवाब देंहटाएं
  39. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं bahut samvedansheel gazal...

    जवाब देंहटाएं
  40. हाथों को पतवार बना कर निकले जो
    सागर में जाने से कब वो डरते है.. behtreen rachna...

    जवाब देंहटाएं
  41. तेरी राहों में जो फूल बिछाते थे
    लोग वो अक्सर मारे मारे फिरते हैं
    उम्दा शेर है नासवा जी...

    आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं
    कितना ज्वलनशील होता है न ये आंखों का पानी भी...
    हर शेर बेहतरीन...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  42. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं
    ...... बेहतरीन !

    जवाब देंहटाएं
  43. वाह ...बहुत खूब कहा है आपने ।

    जवाब देंहटाएं
  44. हाथों को पतवार बना कर निकले जो
    सागर में जाने से कब वो डरते हैं

    लाजवाब शेर।
    प्रेरणादायी पंक्तियां।

    जवाब देंहटाएं
  45. पूजा की थाली है पलकें झुकी हुईं
    तुझ पे जाना मुद्दत से हम मरते हैं.

    सारे के सारे शेर ही काबिले गौर है.

    बेहतरीन गज़ल.

    जवाब देंहटाएं
  46. अपना अलग अंदाज़ लिए हर शेर काफी मेहनत कर के तराशा है आपने। बधाई। गर्भनाल में आप की कविता पढ़ी, सुंदर कविता है।

    जवाब देंहटाएं





  47. आदरणीय दिगंबर नासवा जी
    सस्नेहाभिवादन !

    अच्छी ग़ज़ल के लिए शुक्रिया जनाब !
    भूल गए जो खून खराबा करते हैं
    खून के छींटे अपने पर भी गिरते हैं

    एक अर्थपूर्ण मतले के साथ ख़ूबसूरत ग़ज़ल के लिए मुबारकबाद !

    मंगलकामनाओं सहित…
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  48. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  49. मर बे हवा .सुभान अल्लाह !पूजा की थाली है पलकें झुकी हुईं
    तुझ पे जाना मुद्दत से हम मरते हैं/उन सड़कों की बात नहीं करता कोई
    जिनसे हो कर अक्सर लोग गुज़रते हैं

    जवाब देंहटाएं
  50. पूजा की थाली है पलकें झुकी हुईं
    तुझ पे जाना मुद्दत से हम मरते हैं

    बहुत खूबसूरत रचना |

    जवाब देंहटाएं
  51. आग लगा देते हैं दो आंसू पल में
    कहने को तो आँखों से ही झरते हैं
    उन सड़कों की बात नहीं करता कोई
    जिनसे हो कर अक्सर लोग गुज़रते हैं ...
    ख़ूबसूरत पंक्तियाँ! लाजवाब ग़ज़ल लिखा है आपने ! तारीफ़ के लिए अल्फाज़ कम पर गए! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  52. उन सड़कों की बात नहीं करता कोई
    जिनसे हो कर अक्सर लोग गुज़रते हैं


    kya bat kya bat kya bat...

    जवाब देंहटाएं
  53. लाजवाब दिगंबर भाई लाजवाब...वाह...

    जवाब देंहटाएं
  54. बहुत सुन्दर रचना सर....बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  55. क्या कहूँ..? लाजवाब , बेमिसाल , बेहतरीन..

    जवाब देंहटाएं
  56. हाथों को पतवार बना कर निकले जो
    सागर में जाने से कब वो डरते हैं ....बेमिसाल, लाजवाब

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है