स्वप्न मेरे: तक़दीर नई लिख पाऊँ मैं, ऐ काश वो पेंसिल आ जाए ...

शनिवार, 1 नवंबर 2025

तक़दीर नई लिख पाऊँ मैं, ऐ काश वो पेंसिल आ जाए ...

कश्ती है समुंदर में कब से, इक बार तो साहिल आ जाए.
इस बार करो कुछ तुम दिलबर, अब लौट के घर दिल आ जाए.

आँधी का इरादा लगता है, बादल भी गरजते हैं नभ पर,
मंज़िल पे कदम अब रखना है, आनी है जो मुश्किल आ जाए.

जाहिल हो के काबिल या फ़ाज़िल, कामिल हो के हो चाहे बिस्मिल,
चौबन्द रहे नाकेबंदी, इस बार जो क़ातिल आ जाए.

अभ्यास, मनन, चिंतन, मेहनत, हो जाए है पल में बे-मानी,
दो चार कदम चल कर झट से, कदमों में जो मंज़िल आ जाए.

अलमस्त हसीना दक्षिण की , हंस-हंस के मिला करती है जो,
उल्फ़त का तक़ाज़ा कर दूँगा, भाषा जो ये तामिल आ जाए.

चंदा की सुनहरी टैरस तक, कुछ वक़्त लगेगा आने में,
बादल हैं गगन पर कजरारे, बरसात न झिल-मिल आ जाए.

मुश्किल से जो मिलता है मुझको, हाथों से फ़िसल जाता है सब,
तक़दीर नई लिख पाऊँ मैं, ऐ काश वो पेंसिल आ जाए.
(तरही ग़ज़ल)

2 टिप्‍पणियां:

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है