स्वप्न मेरे: बातें - बातें ...

गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

बातें - बातें ...

खुद से बात करना ... करते रहना ...
सोच भी पता नहीं कहाँ से कहाँ पहुँच जाती है ... पर क्या करूं इंसानी फितरत ही ऐसी है ...
 
तुम न होतीं तो कोई और होता ... होता ज़रूर किसी का नाम जिंदगी की किताब में ... स्याही देता है सबको इश्वर ... खाली पन्ने भी देता है जिंदगी में किसी का नाम लिखने को
 
सोचता हूँ ... तुम न होतीं तो कौन होता ... तुम्हारे जैसा, तुमसे बेहतर, तुमसे अच्छा ... क्या पता न होता ... तुमसे बेहतर, तुमसे अच्छा
 
फिर सोचता हूँ तुम्हारे आगे पीछे ही क्यों सोचता हूँ ... तुमसे आगे क्यों नहीं ...
 
अकसर तेरा अक्स हवा में होता है हर सोच से पहले ... 
 
कितना अच्छा है कभी कभी नशे में डूब जाना, कुछ सोचो और सुबह होते-होते कुछ याद भी न रक्खो ...
उफ़ कितना बे-फजूल सोचता है तू ...

16 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा तू ना होती तो ? हो के देखे तो सही कोई और हा हा

    जवाब देंहटाएं
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार(२२-०४ -२०२२ ) को
    'चुप्पियाँ बढ़ती जा रही हैं'(चर्चा अंक-४४०८)
    पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. खुद से किए गए वार्तालाप को रचना में ढाल देना बहुत बड़ी बात है ...!
    बहुत-बहुत बधाई हो आपको!

    जवाब देंहटाएं
  4. @दिगम्बर नासवा जी, भावपूर्ण प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी नज्म शैली में भावाभिव्यक्ति अद्भुत है। हार्दिक साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. "कुछ सोचो और सुबह होते-होते कुछ याद भी न रक्खो ..."
    बहुत खूब,मन सचमुच पागल है सोच में कहाँ से कहाँ पहुंच जाये कुछ पता नहीं,सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं
  7. कितना अच्छा है कभी कभी नशे में डूब जाना, कुछ सोचो और सुबह होते-होते कुछ याद भी न रक्खो ...
    उफ़ कितना बे-फजूल सोचता है तू ...
    ......सच फिजूल की सोच से इंसान पगले जैसी हरकते लगता है
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  8. फिर सोचता हूँ तुम्हारे आगे पीछे ही क्यों सोचता हूँ ... तुमसे आगे क्यों नहीं ...
    क्योंकि सोच सबों में तुम हो...बस जो भी हो तुमसे हो...ये सोच बे-फजूल नहीं प्यार का पागलपन है..
    याद भी रखें तो कितना बे-इम्तिहा को...
    वाह!!!
    लाजवाब ।

    जवाब देंहटाएं
  9. अभी 'तू' और 'मैं' के बीच थोड़ा फ़ासला बाक़ी है.
    अभी इश्क की इंतिहा नहीं हुई है.

    जवाब देंहटाएं
  10. सही तो कहा 'बे फज़ूल' यानी अर्थपूर्ण . हर पंक्ति कितना कुछ कह रही है . आप कभी फुज़ूल कहते ही नहीं हैं .

    जवाब देंहटाएं
  11. सर आपकी लेखनी में जादू है। एक आम से विचार को खास बना देते है।

    जवाब देंहटाएं
  12. मन के पुर्जों तक को हिला देती हैं आपकी रचनायें ! बीच में कुछ दिन तक नहीं पढ़ पाया आपको तो लगा कुछ छूट सा रहा है जिंदगी में !!

    जवाब देंहटाएं
  13. हृदय का आलोड़न, मन ही तो है कुछ बस कहां सोच पर।
    ईमानदारी के भाव ।

    जवाब देंहटाएं
  14. इंसानी फितरत या इश्क है ये ....

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है