कहाँ फिर एक सा मौसम मिला है
ख़ुशी के साथ थोड़ा गम मिला है
किसी दहलीज़ से जाता भी कैसे
तेरी चौखट से बस मरहम मिला है
कहीं से आ गया था ज़िक्र तेरा
मुझे हर शख्स चश्मे-नम मिला है
मुझे शिकवा है तेरा साथ जाना
मिला बे-इन्तहा पर कम मिला है
मेरा बनकर ही मुझको लूटता है
गज़ब मुझको मेरा हमदम मिला है
अकेला ही चला जो जिंदगी में
कहाँ उसका दिया मद्धम मिला है
ख़ुशी के साथ थोड़ा गम मिला है
किसी दहलीज़ से जाता भी कैसे
तेरी चौखट से बस मरहम मिला है
कहीं से आ गया था ज़िक्र तेरा
मुझे हर शख्स चश्मे-नम मिला है
मुझे शिकवा है तेरा साथ जाना
मिला बे-इन्तहा पर कम मिला है
मेरा बनकर ही मुझको लूटता है
गज़ब मुझको मेरा हमदम मिला है
अकेला ही चला जो जिंदगी में
कहाँ उसका दिया मद्धम मिला है
AD3F945728
जवाब देंहटाएंkiralık hacker
hacker arıyorum
belek
kadriye
serik